Monday, December 2, 2013

How to add buzzer with turn signal indicator

अगर आपके पास मोटरसाइकिल है तो उसमे इंडिकेटर भी होगा,  हम मुड़ते समय इंडिकेटर तो देते है लेकिन लेकिन कभी कभी हम स्विच बंद करना भूल जाते हैं , इससे हमारा  इंडिकेटर बेवजह जलता रहता है और हमारे पीछे चलने वाले भी परेशान होते हैं। इससे बचने का सबसे अच्छा  उपाय है  इंडिकेटर बजर, ये आपको  इंडिकेटर ऑन होने पर बीप-बीप का सिग्नल देता है और हमारे पीछे चलने वाला भी सावधान हो जाता है। ये बजर आपको मात्र 20  से 30 रूपए में आसानी से मिल जाएगा जिसे आप किसी मकैनिक से लगवा सकते हैं।  लेकिन अगर आप कुछ रूपए बचाना चाहते है या फिर आपके हाथों में कुछ अपने-आप करने कि खुजली है तो ध्यान से पढ़िए -

  मोटरसाइकिल कि वायरिंग में एक 12 वोल्ट का फलैशर रिले नाम का डिवाइस होता जिसका काम  इंडिकेटर लाइट्स को फलैश करना होता है। ये रिले  मोटरसाइकिल, कार , और ट्रक के लिए अलग-अलग पॉवर के हिसाब से होते है।

मोटरसाइकिल  रिले दो तरह के होते है-दो पिन वाला और तीन पिन वाला दोनों का काम एक ही होता है लाइट्स को फलैश करना।


नीचे आप देखेंगे कि रिले किस तरह काम करता है। और आपको बजर कहाँ लगाना है।  सबसे पहले तो आप अपनी बाइक में ऊपर दिखाए गए रिले कि तरह का डिवाइस को खोजिये और उस पर देखिये कि 12 v Flasher Relay, or, Flasher  जैसा लिखा हो, अगर आप को ये रिले मिल गया तो आपका आधा काम हो गया।



दिए गए सर्किट के अनुसार बजर को कनेक्ट करें।  अगर बजर साउंड ना करे तो तारों को बदल कर देख लें।
अगर आप चाहे तो साधारण तरीके से दो बजर दोनों इंडिकेटर कि अलग - अलग लाइन में जोड़ सकते हैं।


अगर आप वायरिंग के पास बजर लगाना चाहते है तो दो डायोड कि मदद से बजर लगा सकते हैं
वैसे टेस्ट कि बात करें तो मैं दोनों तरीके से बजर लगा कर देख चुका हूँ , रिले के साथ लगाने से आवाज तेज आती है , और डायोड के साथ आवाज तोड़ी कम हो जाती है।
                 प्रैक्टिकल कीजिये और अनुभव शेयर कीजिये।







No comments:

Post a Comment