अगर आप ऐसा पहले देख चुके हैं और ये बनाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है, मैंने अपने लिए एक बनाया है और मै अपना प्रोजेक्ट आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ। इस प्रोजेक्ट कि पूरी जानकारी विस्तार से PIC Projects UK पर मिल जाएगी। लेकिन मै अपने हिंदी प्रेमी दोस्तों के लिए हिंदी में जानकारी देने कि कोशिश करूंगा।
परिचय
इस सर्किट में आठ एल इ डी सीधे माइक्रोकंट्रोलर से कंट्रोल की जाती है जिसके साथ एक स्विच दिया गया है जो फलैश मोड सिलेक्ट करने के काम आता है, चूंकि ये सर्किट माइक्रोकंट्रोलर से कंट्रोल किया जाता है इसलिए इसमें पंद्रह से भी ज्यादा फलैश इफ़ेक्ट को प्रोग्राम किया गया है जोकि चालू होने पर बहुत ही मनभावन द्रश्य प्रस्तुत करता है।
अगर आपको प्रोग्रामिंग नहीं आती तो कोई समस्या नहीं इसका समाधान वेबसाइट पर दिया गया है, आपको सिर्फ एक हेक्स-कोड को सीधे माइक्रोकंट्रोलर में कॉपी पेस्ट करना पड़ेगा बस। लेकिन ये एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में कॉपी करने जैसा नहीं है, इसके लिए आपको एक डिवाइस का प्रयोग करना पड़ेगा जिसे प्रोग्रामर किट कहा जाता है, मेरे इससे पहले पोस्ट में ये किट बनाने कि जानकारी दी गयी है। लेकिन ये ध्यान रहे माइक्रोकंट्रोलर कई प्रकार के होते हैं जैसे-Atmel, AVR, Microchip, 8051 आदि।
मै जिस प्रोजेक्ट के बारे में बता रहा हूँ वो Microchip कंपनी के माइक्रोकंट्रोलर 16F628A के बारे में है।
सर्किट
पी सी बी लेआउट
मैंने अपनी सुविधा के लिए इसके मूल डिज़ाइन में कुछ परिवर्तन किये है |
कॉपर क्लैड बोर्ड पर प्रिंट किया गया सर्किट |
फेरिक क्लोराइड में अनचाहे कॉपर को हटाते हुए |
अनचाहा कॉपर हटने के बाद |
फाइनल टच, कॉम्पोनेन्ट लगाने को तैयार |
- R1-R8 = 270R 0.25W
- R9-R10 =10K 0.25W
- C1-C2 = 100n Ciramic
- C3 = 220n Ciramic
- J1 = 2.1 DC power Socket or Connector
- Socket = 18 pin IC socket
- IC1 = LM7805 +5V 1A Regulator
- D1 = 1N41001 1A Diode
- S1 = Tact Switch
- JP1 = PCB jumper header
- power supply = 12v Adapter
मेरा प्रोजेक्ट आपको कैसा लगा बताइये, अगर आप मुझे कुछ सलाह देना चाहते हैं तो जरूर बताइये।
Sir aap ne circuit bataya use photocopy paper use kiya he koi dusara kagaj he
ReplyDelete