परिचय
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कई तरह के प्रोग्रामर किट मिलते है जो कि सीरियल पोर्ट, पैरलल पोर्ट, और यूएसबी पोर्ट पर काम करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले किट महंगे होते है, लेकिन वही किट अगर हम अपने घर पर अपने हाथों से बनाए तो पैसे भी बचेंगे और हमारा शौक भी पूरा हो सकता है। इसलिए मैंने अपना खुद का प्रोग्रामर किट बनाने का सोचा। जो किट मै बनाने जा रहा हूँ वो बहुत आसान है और ज्यादा महंगा नहीं है।
जो प्रोग्रामर किट हम बनाएंगे उसके लिए अलग से पॉवर सप्लाई कि आवश्यकता नहीं है, यह अपने सारे सिग्नल्स और पॉवर सिरिअल पोर्ट से लेता है। इस प्रोग्रामर किट को जे डी एम प्रोग्रामर कहा जाता है जो कि ICSP [इन सर्किट सीरियल प्रोग्रामिंग] पर आधारित है। इस प्रोग्रामर का नाम श्रीमान Jens Dyekjar Madsen के नाम पर रखा गया है क्योंकि सबसे पहले इन्होने ने ही ये प्रोग्रामर किट बनाया था। ये उनकी वेबसाइट है क्लिक करें
सुविधा
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कई तरह के प्रोग्रामर किट मिलते है जो कि सीरियल पोर्ट, पैरलल पोर्ट, और यूएसबी पोर्ट पर काम करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले किट महंगे होते है, लेकिन वही किट अगर हम अपने घर पर अपने हाथों से बनाए तो पैसे भी बचेंगे और हमारा शौक भी पूरा हो सकता है। इसलिए मैंने अपना खुद का प्रोग्रामर किट बनाने का सोचा। जो किट मै बनाने जा रहा हूँ वो बहुत आसान है और ज्यादा महंगा नहीं है।
जो प्रोग्रामर किट हम बनाएंगे उसके लिए अलग से पॉवर सप्लाई कि आवश्यकता नहीं है, यह अपने सारे सिग्नल्स और पॉवर सिरिअल पोर्ट से लेता है। इस प्रोग्रामर किट को जे डी एम प्रोग्रामर कहा जाता है जो कि ICSP [इन सर्किट सीरियल प्रोग्रामिंग] पर आधारित है। इस प्रोग्रामर का नाम श्रीमान Jens Dyekjar Madsen के नाम पर रखा गया है क्योंकि सबसे पहले इन्होने ने ही ये प्रोग्रामर किट बनाया था। ये उनकी वेबसाइट है क्लिक करें
सुविधा
- इसकी सहायता से आप अपने हैक्स कोड बिना किसी परेशानी और समय बर्बाद किये बिना ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- ये किट बहुत ही सस्ता है और इसमें बहुत ही साधारण कम्पोनेंट का प्रयोग किया गया है।
- ये प्रोगामर किट इन सर्किट सीरियल प्रोग्रामिंग पर आधारित है इसलिए आपको अपना माइक्रोकंट्रोलर अपने प्रोजेक्ट सर्किट ले निकले बिना ही अपना कोड ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- ये बहुत जल्दी बनता है, इसे आप ब्रेडबोर्ड, स्ट्रिपबोर्ड या पीसीबी पर बना सकते हैं।
- ये प्रोगामर IC- Prog, और Winpic800 जैसे सॉफ्टवेयर के साथ टेस्ट किया गया है।
- 1N4148 Zener Diode - 4
- 5.1v Zener Diode - 1
- 8.2v Zener Diode - 1
- 22uf Capacitor - 1
- 100uf Capacitor - 1
- BC547B Transistor - 2
- 1.5k Resistor - 1
- 10k Resistor - 1
- Female Serial port PCB mount - 1
- 5 pin Header - 1
नोट-
बनाना शुरू करने से पहले यह जांच करले कि आपके कंप्यूटर में ऑन-बोर्ड सीरियल पोर्ट है या नहीं और उसकी सारी पिन सही से काम कर रही हैं, क्योंकि यूएसबी टू सीरियल कनवर्टर इस किट में काम नहीं करेगा।
इन सर्किट सीरियल प्रोग्रामिंग मोड
इन सर्किट प्रोग्रामिंग मोड में पांच तरह के सिग्नल्स का प्रयोग किया जाता है, जो कि निम्न प्रकार से है -
- GND
- VDD
- VPP
- PGC
- PGD
पीसीबी लेआउट
कॉम्पोनेन्ट लेआउट
कम्पलीट किट
बनाये और विचार शेयर करें।
श्रेय - Puran's Blog
श्रेय - Puran's Blog
No comments:
Post a Comment